छात्राओं ने बनायी आकर्षक रंगोली
https://www.shirazehind.com/2016/10/blog-post_110.html
जौनपुर। सेण्ट जोसेफ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल की लखनपुर शाखा की छात्राओं ने हर साल की तरह इस वर्ष भी दीपावली के अवसर पर रंगोली विद्यालय प्रागंण में आकर्षक रंगोली बनायी। रंगोली की उपस्थित लोगों ने सराहना किया। इस अवसर पर डायरेक्टर नोमान खां ने कहा कि उन्होंने कहा कि छात्राओ की सृजन शीलता की पहचान करके उनको विकसित करना बहुत आवश्यक है । इसी लिए सात वर्षो से यहां रंगोली छात्राओं द्वारा बनाया जाता है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान प्रधानाचार्य आरती सिंह, अध्यापिका निगार फातिमा, इस्मत जहरा, रितम्भरा आर्य, कनीज फिज्जा, शिल्पिका सेठ, अल्वीरा, आरती यादव एवं छात्र छात्रायें मौजूद रहे।

