पीड़ित को भारी पड़ा 100 नम्बर डायल
https://www.shirazehind.com/2016/11/100.html
जौनपुर। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा पीड़ितों को तत्काल सुरक्षा मुहैया कराने हेतु जोरशोर के
साथ लागू की गयी 100 नम्बर की ब्यवस्था एक पीड़ित को तब भारी पड़ गयी जब घटनास्थल पर पहुंची
पुलिस पहले तो दोनो पक्षो को थाने पर दबोच लायी फिर 100 नम्बर डायल करने वाले की बर्बर पिटायी कर
लहू लुहान कर दिया । इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र में मुगराबादशाहपुर थानान्तर्गत
रामपुर ग्राम निवासी देवी प्रसाद पुत्र श्याम लाल ने बताया है कि बीते 27 नवम्बर को पुआल रखने के मामले
को लेकर पड़ोसी से विवाद हो गया पड़ोसियो द्वारा लाठी डंडे से लैश हो कर मारने हेतु उसके दरवाजे
पर आ जाने पर उसने पुलिस का सहयोग लेने हेतु 100 नंम्बर डायल कर सूचना दिया । जिसके बाद पहुची पुलिस ने
दोनो पक्षो को थाने ले आयी । देवी प्रसाद का आरोप है कि हल्का पुलिस ने 100 नंम्बर डायल करने का
मजा चखाने की बात करते हुए उसकी बेल्ट से जमकर पिटायी कर हवालात मे डाल दिया । आरोप तो यह है कि जब
उसका मेडिकल कराने पीएचसी ले जाया गया तो उसने अपनी चोटे दिखाया लेकिन चिकित्सक ने यह कहते हुए
चोटो का मुआयना नही किया की यहां केवल फैक्चर ,टूटा फूटा ही लिखा जाता है । देवी प्रसाद ने
जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक के साथ ही मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को भेजे प्रार्थना पत्र मे उक्त प्रकरण की
जांच कराने ,उसका पुनः मेडिकल मुआयना कराने के साथ ही आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने की गुहार
लगायी है ।