बोलोरो-बाइक में भिड़न्त से दो घायल


जौनपुर- जिले के मडियाहूं कोतवाली थाना क्षेत्र के बाईपास पर बुधवारको बोलोरो  व बाइक में आमने-सामने भिड़ंत बाइक सवार गंभीर रुप से घायल दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया  जफराबाद निवासी 42 वषींय प्रहलाद सिंह व 48 वर्षीय दीनानाथ अपने मोटरसाइकिल यूपी 62 एए-  2467 मोटरसाइकिल से भदोही से जौनपुर की तरफ आ रहे थे कि रास्ते में मडियाहूं बाईपास पर जौनपुर से भदोही जा रही  बोलोरो यूपी  62 एजे 8४09 एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकल ना चाहत की दोनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई और बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को 108 एंबुलेंस से मडियाहूं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है बोलोरो व ड्राइवर विभूति नारायण निवासी लाइन बाजार कालीकुत्ती को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Related

news 2005361251452669684

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item