धांधली के विरोध में ब्लाक पर दिया धरना
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_26.html
जौनपुर। ग्राम पंचायत की खुली बैठक के बगैर कोटेदार के चयन संबंधी प्रस्ताव भेजे जाने के विरोध में जांच की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को महाराजगंज ब्लॉक मुख्यालय पर धरना दिया। महराजगंज क्षेत्र पंचायत के नाहरपुर गांव 16 जून को कोटेदार के चयन संबंधित प्रस्ताव ग्राम पंचायत द्वारा ब्लॉक मुख्यालय पर भेजा गया है। धरने में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा बगैर ग्रामीणों को सूचना दिए बिना खुली बैठक के फर्जी प्रस्ताव पर कोटेदार का चयन कर लिया गया है।जिस के विरोध में ग्रामीण जून माह से ब्लॉक मुख्यालय व तहसील मुख्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत की खुली बैठक में इस बात की जांच की जाए नहीं तो हम सब पुनः धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे। खेत मजदूर यूनियन के जिला मंत्री जयलाल सरोज द्वारा मनरेगा मजदूरों की बकाया मजदूरी,पात्रों को पेंशन व राशन कार्ड दिए जाने की मांग की गई। इस दौरान जय लाल सरोज, कामता पटेल,बद्री पटेल,देवेंद्र कुमार गौतम,रामसागर,दिनेश,रामबली,आशिक अली,सुरेंद्र कुमार गौतम आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।