दो सगी बहनो की आबरू लूटने की कोशिश, विरोध करने पर बदमाशो ने पूरे परिवार को पीटा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_63.html
जौनपुर। शौच के किये गई सगी बहनो को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा काफी महंगा , मनबढ़ युवक ने लड़की को ही नहीं चीख पुकार सुनकर पहुचे माँ बाप व् लड़की को दौड़ा दौड़ा कर पीटा । लड़की हुई बुरी तरह घायल हो गयी। यह मामला रामपुर थाना के एक गावँ का है जहाँ मंगलवार की शाम सात बजे दो सगी बहने शौच के लिए गई थी । उक्त गावँ निवासी दो बहने घर के पीछे खेत में शौच के लिए गई थी। गावँ के ही दो मनबढ़ युवक मनोज और फूलचंद पहले से ही घात लगा के बैठा था उसने बहनो को अकेला पाकर बालिग लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा ,। जब लड़की व उसकी बहन विरोध करने लगी तो मनबढ़ युवक लड़की को बुरी तरह मारने पीटने लगा ,लड़कियो की चीख पुकार सुनकर जब माँ बाप पहुँचे तो दुराचारियो ने उन्हे भी लाठी डंडे से पीटने लगा ,पुकार सुनकर जब ग्रामीण इकट्ठा हुए तो बदमाश भाग निकला ,घटना के तत्काल बाद लड़की के परिजन स्थानीय थाने पर पहुँचे व घटना की लिखित सूचना थाने पर दिए। पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही किया