जौनपुर में पूर्वांचल का सबसे बड़ा दिव्याग उपकरण वितरण शिविर लगने जा रहा है : सांसद के पी सिंह
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_33.html
जौनपुर। सांसद के पी सिंह ने आज नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते समय जानकारी दिया कि आगामी 10 नवम्बर को टीडी कालेज के मैदान में केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत द्वारा छः हजार 621 दिव्यागों को उपकरण बाटेंगे। यह पूर्वांचल का सबसे अधिक संख्या वाला दिव्याग मेला होगा। सांसद यह भी बताया कि मेरी कोशिश होगी कि अगर कोई बेगैर रजिस्ट्रेशन वाले दिव्यांग आ गए तो उन्हें भी उपकरण जरूर मिल जाय। इसके अलावा अपने कार्यकाल का लेखा जोखा पेश करते हुए बताया कि जिले 7 सड़को को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पुनः निर्माण कराया गया। जिसमे सिकरारा - सुजानगंज मार्ग , सिद्दीकपुर - जमुहाई रोड , महराजगंज से राजाबाजार लिंक रोड , त्रिकोलिय से अखण्डनगर रोड ,और पिलकिछा से पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग शामिल है।
नगर के मल्हनी पड़ाव से लेकर पट्टीनरेंद्रपुर मार्ग के मरम्मत का कार्य सेन्ट्रल रिलीफ फण्ड से होने जा रहा है इसका टेंडर हो गया है जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा।
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत जौनपुर संसदीय क्षेत्र के 360 मजरों को चयनित किया गया है।
इसके अलावा नाली खड़ंजा इण्टर लॉकिंग और सड़को की मरम्मत सांसद निधि से किया गया है।
सांसद द्वारा गोद लिए गये गांव बुढूपुर के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि एक करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से विधुत सब स्टेशन , पानी के लिए वाटर हेड टैंक का निर्माण शुरू हो गया है। पोस्ट ऑफिस की स्थापना जल्द होने जा रहा है। सोलर लाइट , हैण्ड पम्प आवश्यकता अनुसार लगाया गया है। इण्टर लॉकिंग और सड़को का निर्माण भी हुआ है। 150 शौचालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। कुत्तूपुर के पास स्थित अयोध्या और औड़िहार रेल मार्ग पर ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। मुगराबादशपुर में भी ओवरब्रिज का निर्माण होगा। जौनपुर से फैजबाद , जौनपुर से गांजीपुर रूट पर रेलवे के दोहरी करण और विद्युती के लिए 3400 करोड़ रूपये आवंटित हो गया है।
सांसद केपी सिंह ने बताया कि जल्द ही पचहटिया के पास केंद्रीय स्कूल की स्थापना होने जा रहा है। जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर वाटर एटीएम लगने जा रहा है। मेरे प्रयास से जिले के 92 गम्भीर रोग से पीड़ित मरीजो को प्रधानमंत्री राहत कोष से पैसा दिलवाया गया है।