श्री कमलनयनी लक्ष्मी पूजा युवा समिति नखास द्वारा सम्पन्न हुआ भव्य भगवती भजन संध्या
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_59.html
जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास में श्री कमलनयनी लक्ष्मी पूजा युवा समिति नखास द्वारा मंगलवार को विराट भजन संध्या व महाप्रसाद का वितरण सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष दिनेश टण्डन ने महालक्ष्मी के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात समिति के अध्यक्ष शुभम निषाद व महासचिव छोटू निषाद ने अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण व बैच लगाकर किया।
इसके पूर्वांचल के प्रख्यात भजन गायक मंतोष पाण्डेय व विकास सिंह ने अपने एक से बढ़कर एक भजनों को सुनाकर समां को बांधे रखा। इसके बाद आकाशवाणी/दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध भजन गायिका काशी की बेटी गीतांजलि मौर्या ने मां के पारम्परिक पचरा को सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। इसी क्रम में वाराणसी के बाल कलाकर राघवेन्द्र शर्मा व जौनपुर के पंकज यादव ने अपने भजनों को सुनाया, जिसे श्रोताओं ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अन्त में पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध देवी गीत गायक व समिति के संचालक अभिषेक मयंक ने मां के भजनों को सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन समिति के संरक्षक मण्डल के सदस्य हर्षिक गुप्ता ने किया। उक्त कार्यक्रम में नीतेश श्रीवास्तव, जावेद अहमद, राजेश चंचल ‘राजू, संदीप पटेल, मुन्ना मुराद, आदेश निषाद, विनोद मिश्रा, सुबास चन्द्र श्रीवास्तव, अंकित मिश्रा, रंजीत निषाद, दिवाकर निषाद, जसमन निषाद, सुजीत निषाद, सोमेश्वर केसरवानी व शशि जी समेत तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।