वोटर बने , राष्ट्र प्रमोटर बने

जौनपुर : लायंस व लायनेस क्लब द्वारा निरन्तर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत लोगो को मतदाता बनने हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत होटल रघुवंशी मे समीक्षा बैठक हुई, जिसमे वोटर बनने की तिथि बढ़ाकर 15 नवम्बर तक हो गई है, पर चर्चा करते हुए छुटे हुए लोगो को प्रेरित करने हेतु व उन्हे मतदाता बनने हेतु जागरूक करने पर बल दिया गया। लायंस अध्यक्ष अजय आनन्द, लायनेस अध्यक्ष रेनू आनन्द ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग ने विशेष पुनरीक्षण अभियान के अन्तर्गत मतदाता सूची मे दावे व आपत्तियो को प्राप्त करने की तिथि बढ़ा कर 15 नवम्बर कर दी है। अतः इस बढी हुई अवधि का लाभ उठाए तथा जो वोटर नही है वो वोटर बनकर राष्ट्र विकास मे सहयोग प्रदान करे। संयोजक सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान श्री भानु चन्द्र गोस्वामी जिलाधिकारी जौनपुर के निर्देशन व प्रेरणा से चलाया जा रहा है। इस लिए एक जनवरी 2017 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूरी हो रही है, या जो अब तक वोटर नही बने है वे अपने पोलिंग बूथ व उस क्षेत्र के बी0 एल0 ओ0 से सम्पर्क कर फार्म 6 भर कर जमा करे, जिससे ये वोटर बनकर एक अच्छा नागरिक बनकर अपना कर्तव्य निभाए । कालेजो मे भी वोटर बनने के फार्म भरे जा रहे है। अतः वोटर बने -राष्ट्र प्रमोटर बने । इस अवसर पर मिदहत फातमा, ज्योति कपूर, चन्द्रा श्रीवास्तव, सुधारानी, हेमा श्रीवास्तव, सोना बैंकर, मधु चतुर्वेदी, संध्या श्रीवास्तव, गीता गुप्ता, उर्मिला सिह, अल्का साहू, सोनी जायसवाल, राकेश श्रीवास्तव, महेन्द्र नाथ सेठ, रवि श्रीवास्तव, सोमेश्वर , संदीप गुप्ता, डा0 शिवानंद अग्रहरी, डा0 क्षितिज शर्मा, डा0 अजीत कपूर, विशाल साहू , संजय श्रीवास्तव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related

news 7300235052155355989

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item