दूसरे के दिल को दुःख पहुंचाने वाले कभी सम्मान नही पाते : डीडीओ
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_505.html
जौनपुर। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार आज कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत राष्ट्रीय दिवस के रूप में विकास भवन सभाकक्ष में जिला विकास अधिकारी दयाराम की अध्यक्षता में मनाया गया, जिसमें धर्म निर्पेक्ष, सामुदायिक विरोध और अहिंसा संबंधी विषयों पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला विकास अधिकारी ने सभी लोगों से अपील किया कि हमे धर्म, भाषा, प्रांत, जाति के बन्धनों से ऊपर उठकर देशहित में कार्य करना चाहिए। मन से, वाणी से, कर्म से हम सभी को सत्य अहिंसा और प्रेम के साथ रहना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को दुःख हमे नही पहुचाना चाहिए। दूसरे के दिल को दुःख पहुचाने वाले कभी सम्मान नही पाते। उन्होंने गोपाल दास नीरज एवं जयशंकर प्रसाद के कविताओं को भी सुनाकर कौमी एकता के सूत्र में सभी को एक साथ रहने की बात कही। पीडी जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा संजय पांडेय, उपायुक्त स्वतः रोजगार कमलेश कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास केएन तिवारी ने कहा कि भाई-चारे से समाज में एकता को बल मिलता है, सभी जातियांे का एक ही धर्म है मानव की सेवा करना। रईस अहमद ने कविता के माध्यम से बताया कि ’’दुस्मनी की बात मत पूछिए, दोस्ती का भरोसा नही’’, आरिफ मछलीशहरी ने ’’जमी की बात करो या गगन की बात करो, हर एक बात से पहले वतन की बात करो’’, कार्यक्रम का संचालन करते हुए कर्मचारी नेता शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने ’’कितने चालाक है जमाने वाले, अंगुलियां काट ना ले हाथ मिलाने वाले’’ सुनाकर तथा जौनपुर जिला पूरे देश में कौमी एकता के लिए जाना जाता है। इस अवसर पर जलील अहमद कविता के माध्यम से, अरूण कुमार सिंह, दिनेश कुमार श्रीवास्तव आदि ने अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये। गोष्ठी में धीरज, अवनीश यादव, उमाकान्त यादव सहित विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। आभार प्र0 सूचना अधिकारी के0के0त्रिपाठी ने व्यक्त किया।