बैकों में भीड़ कम, एटीएम पर ज्यादा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_531.html
जौनपुर। नोट बंदी से उपजी समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। नोट बदलने की प्रक्रिया बंद हो जाने से अब बैंकों से भीड़ छंटने लगी है। वहीं, एटीएम पर दबाव बढ़ गया है। बैंकों में भी कैश की किल्लत बनी हुई है, निकासी की जो लिमिट तय की गई है उसके मुताबिक रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। किसी को दो हजार तो किसी को चार हजार पकड़ा दिया जा रहा है। इससे लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें तो पूरी हो जा रही हैं, लेकिन कोई काम नहीं हो पा रहा है। बैंक के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आ रही है। अधिक से अधिक लोगों को रुपये मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। शनिवार को सुबह बैंक और एटीएम खुलने से पहले ही लोगों की कतार लग चुकी थी। बैंकों पर तो संख्या कम थी, लेकिन एटीएम के बाहर भीड़ अधिक दिखाई पड़ रही थी। बैंक तो दस बजे खुल गए, लेकिन कैश आने के बाद ही लेन-देन शुरू हो सका। बैंकों से निकल रहे लोगों की शिकायत थी कि वह जितनी रकम भरकर दे रहे हैं उतना भुगतान नहीं किया जा रहा है। निकासी की लिमिट 24 हजार तक बताई तो जा रही है लेकिन दो हजार और चार हजार तक ही मिल पा रहा है। शहर में बैंकों और एटीएम की बात करें तो बैकों में गत दिनों की अपेक्षा भीड़ बहुत कम रही, वहीं एटीएम पर लंबी कतार लगी थी।