पांच हजार छिनैती की एफआईआर दर्ज नहीं
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_57.html
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के नईगंज मोहल्ले में बचत अभिकर्ता से बदमाशों ने पांच हजार रूपये छीन लिया और सूचना दिये जाने के बाद पुलिस ने छानबीन किया लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं किया। ज्ञात हो कि बीते 29 फरवरी को सांय मोहल्ला मुरादगंज कालोनी शहर कोतवाली निवासी विनय कुमार श्रीवास्तव रामा श्यामा आइसफैक्ट्री के पास पहुंचे तो वहां पांच युवकों ने घेर लिया और ग्राहकों का पांच हजार रूपया व मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद कोतवाली जाने पर भुग्तभोगी को सरायपोख्ता पुलिस चैकी भेज दिया गया और वहां भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी। दो सिपाही घटना स्थल पर गये लेकिन कोई आज तक नहीं हुई।