चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का अधिवेशन सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_624.html
जौनपुर। ग्राम्य विकास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ अध्यक्ष उमानाथ यादव ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 नवम्बर को अपरान्ह 2ः30 बजे विकास भवन के सभाकक्ष में ग्राम्य विकास चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का एक दिवसीय अधिवेशन/बैठक सम्पन्न हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रशासनिक अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह एवं दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि आज विकास परिवार के लिए बहुत ही अच्छा दिन रहा एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन से विकास परिवार की एकता और मजबूती में वृद्धि हुई।
उक्त बैठक में सर्वसम्मति से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संगठन जनपद शाखा जौनपुर की एक निर्वाचन के सम्बन्ध विचार-विमर्श किया गया। सदन में उपस्थित 21 विकास खण्डों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बन्धु द्वारा वरिष्ठ उपाध्याय-गंगा प्रसाद, उपाध्यायक्ष प्रभातचन्द्र कुशवाहा, कनिष्ठ उपाध्याय राज कुमार, महांमत्री अचलेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष इक्तेदार हुसेन, संगठन मंत्री गिरीश चन्द्र मौर्य, प्रचार मंत्री संतोष कुमार मिश्र, क्रीडा मंत्री संतोष को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। उक्त संगठन में सदस्य कार्यकारिणी/सलाहकार के पद पर उदयराज, जवाहर लाल, कामता प्रसाद, पतिराम को नामित किया गया।
संरक्षक द्वय दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव एवं प्रदीप कुमार सिंह द्वारा संघ के निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए दायित्वों का निष्पक्ष निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। नव-निर्वाचित कार्यकारिणी ने सदन को आश्वस्त किया कि वर्तमान सत्र में कर्मचारी हित में संगठन द्वारा पूरे जोश एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने एवं समस्याओं के समाधान का समुचित प्रयास किया जायेगा।
उक्त निर्वाचन/बैठक के समय अरूण प्रताप सिंह सहायक लेखाधिकारी, शैलेन्द्र विक्रम सिंह अध्यक्ष, ग्रा0वि0मि0एसो0 उ0प्र0 जौनपुर धीरज लाल, सईदुल्लाह प्रधान सहायक अरूण कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, अमित कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक, मो0 आरिफ उर्दू अनुवादक/वरिष्ठ सहायक आदि उपस्थित रहे।