बैकों में मनमानी से हो सकता है बवाल
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_758.html
जौनपुर। जिले क विभिन्न बैकों में ग्राहकों के साथ पक्षपात कर मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। बैक कर्मियों की इस कार्य प्रणाली को लेकर रोष बढ़ रहा है और बवाल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता। बैंक आफ इंडिया में बैक डोर से जमा हो रहा व्यवसायियों का रूपया जिससे आम उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है। आंशका व्यक्त की जा रही है कि बैंक प्रशासन की इस मनमानी कार्य प्रणाली की वजह से अप्रिय घटना हो सकती है और जिला प्रशासन के लिए मुसीबत खडा हो सकता है। इसी प्रकार पूर्वांचल विश्व विद्यालय परिसर के पंजाब नेशनल बैंक में आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ भी नोट बदलने से किया इन्कार किया जा रहा है। बैकों को निर्देश दिया गया है कि दो हजार रुपया आम आदमी बदल सकता है पर यहाँ से उन्हें ये कहकर वापस कर दिया जा रहा के अपने खाते में पैसा जमा करिये और उसके बाद आकर निकालिये। लोगों को जरूरत है तो बैक में घण्टों लाइन लगायें और रूपये जमा करने के बाद दूसरे दिन फिर रूपया निकाले। बैक जाने के अलावा उनके पास और काम भी है। केन्द्र सरकार द्वारा 1000,500, के नोट को बंद करने से जहाँ सभी बैंकों में लम्बी लाइन लगी रहती है नोट बदलवाने के लिए वही कोतवाली थानांतर्गत सेन्ट्रल बैंक हरलालका रोड में बैंक खुलने से पहले तो लाइन लगी रहती है लेकिन ज्यो ही बैंक खुलता है बैंक वाले कहते है हमारे यहाँ पैसा नहीं बदला जाएगा केवल जमा होगा और खाते से एक दिन बाद निकलेगा यह कहकर सबको लौटा दिया जाता है। अगर जिला प्रशासन अपना ध्यान इस बैंक पर भी दे दे तो यहाँ भी नोट बदलना शुरू हो जाए तो और बैंकों में भीड़ थोड़ी कम हो जायेगी। यूनियन बैंक की शाखा में ग्राहकों को रूपये नहीं दिये जा रहे है कर्मचारी ने बताया कि बैक द्वारा ग्राहकों को भुगतान नहीं किया जा पा रहा है। वही कुछ लोगो का कहना है कि बैंकों में बैंक के मैनेजर 2-3 प्रतिशत के लालच में बड़े-बड़े उद्योगपतियों के कालेधन को सफ़ेद कर रहे है।