हमले में युवक की गर्दन कटी, हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_85.html
जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के देवाकलपुर गांव में रविवार को रात में दबंगों के जानलेवा हमले में एक युवक का गर्दन कट जाने से हालत नाजुक बनी हुई है, दबंगों के हमले में एक घायल है, उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खड़हर डगरा के पास देवाकलपुर गांव में किसी रंजिशन आधा दर्जन की संख्या में धारदार हथियार लेकर 24 वर्षीय मनोज यादव पुत्र शिवबचन यादव पर हमला कर दिया।बचाव के लिए दौडे परिजनों को जख्मी कर दिया मनोज का गला काफी स्तर पर कट गया, किसी तरह भाग कर वह जान बचाई। दबंगों ने घर में घुसकर तोडफोड व लूटपाट भी किया। आरोपियों ने जाते जाते जान मारने की धमकी दी है, गंभीर रूप से घायल मनोज को लोगों ने एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, वहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए केराकत अस्पताल के लिए रेफर कर दिया पीडित के परिजनों ने सौ नम्बर पर फोन किया लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी।