फिर बनेगी सपा सरकार : आजम खां
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_69.html
जौनपुर। प्रदेश में अगली सरकार सपा की होगी। अखिलेश यादव पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगें। उक्त बातें प्रदेश अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश प्रवक्ता/सचिव आजम खां ने एडवोकेट ने विकास रथ यात्रा तथा रजत जयन्ती समारोह की अल्प संख्यकों की तैयारी बैठक को सम्बाधित करते हुए मंगलवार को यहां कहा। उन्होने अपने वक्तव्य मंे अल्पसंख्यकों से अपील किया कि तीन और पांच नवम्बर के कार्यक्रम में अधिक से अधिक सहभागी बने। बैठक से पूर्व खां ने मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर, केराकत, शाहगंज व खेता सराय में जनसम्पर्क कर अल्पसंख्यकों को कार्यक्रम में एकजुट होकर भाग लेने की अपील किया। इस अवसर पर सरताज अहमद सिद्दीकी सचिव समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, सादाब अहमद, हाफिज जमालुद्दीन, एकलाख अहमद सिद्दीकी, बाबर, मुन्ना खां, एकराम सौदागर, इरफान अहमद, मुन्ना राजा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।