यात्री जहर खुरानी का शिकार
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_73.html
जौनपुर। कमाकर लौट रहे युवक को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर उसका सारा सामान लूट लिया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाहगंज पुरुष अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। अमनाबाद बिलारमऊ के पास एक 25 वर्षीय युवक बेहोश पड़ा मिला। जहरखुरानों ने उसे बेहोश कर सारा सामान लूट लिया था। बेहोशी की हालत में उपचार के लिए पुलिस शाहगंज पुरुष चिकित्सालय लेकर आई। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। उसके पास एक पर्ची मिली जिस पर उसका नाम मुकेश लिखा था। वहां कहां का रहने वाला था इस बात का पता नहीं चल सका।