बगेर लाइसेन्स डाउन लोडिंग का धन्धा
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_956.html
जौनपुर। मनोरंज विभाग की लापरवाही और धनवसूली के कारण अवैध रूप से मोबाइल फोन पर डाउन
लोडिग का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है। इसके चलते जिला मुख्यालय सहित सभी छोटी बड़ी
बाजारो में मोबाइल रिपेयरिग की दुकान के संचालक कम्प्यूटर में प्रतिबंधित गाना व अश्लील वीडीओ
को बेच लाखों रुपए कमा रहे हैं। वर्तमान दौर में 90 प्रतिशत लोग मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। अधिकतर
मोबाइल धारकों में आधुनिक ढंग से डाउन लोडिंग कराने की प्रवृत्ति भी बसती जा रही है। बिना
लाइसेंस के प्रतिबंधित गाने डाउनलोड करके बेचना कापीराइट एक्ट के तहत आरोपी को 3 साल का कारावास
या एक लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। अगर कोई व्यक्ति गलत तरीके से मोबाइल पर डाउनलोड करता है
तो यह साइबर क्राइम की श्रेणी में भी आता है। वैसे अभी तक ऐसे मामले सामने नहीं आए हैं, फिर
भी ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए अलग से पुलिसकर्मियों को ट्रेनिग दी जा रही है।