दुरूस्त हो शहर की सफाई व्यवस्था
https://www.shirazehind.com/2016/11/blog-post_741.html
जौनपुर। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष इरफान अब्बासी के नेतृत्व में जलसा जश्ने यौमुन्नवी व जूलूस मदहे
सहाबा को सकुशल संपन्न कराने के लिए मंगलवार को आठ सूत्रीय ज्ञापन जिला प्रशसन को सौपा गया। सिटी
मजिस्ट्रेट को दिये गये ज्ञापन में मांग किया गया कि शाही ईदगाह से अटाला मस्जिद तक सड़के गड्ढा मुक्त
किया जाय तथा पूरे शहर की बेहतर सफाई व्यवस्था दिया जाय। एक से 13 दिसम्बर तक रात में बिजली
आपूर्ति जारी रखी जाय। अखाड़े के साथ जुलूस व जलसे में आये हुए लोगों की सुरक्षा तथा दो
एम्बुलेन्स व दो मेडिकल कैम्प की व्यवस्था की जाय। उन्होने मांग किया कि 12 व 13 दिसम्बर को 6
टैकर पानी की व्यवस्था की जाय एवं शाही पुल के गुम्बज की रंगाई पोताई करायी जाय। इस अवसर पर अयाज
ताहिर, तौहीद खान, ताहिर एडवोकेट, सरताज खान, इकराम सौदागर, सिराजुद्दीन खान, फैयाज, अदील जल्लू
आदि मौजूद रहे।