106 लाभार्थियों को वितरित किया गया शादी अनुदान योजनान्तर्गत स्वीकृति पत्र
https://www.shirazehind.com/2016/12/106.html
जौनपुर। शासन के आदेशानुसार जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार आज समाजवादी पेंशन योजना एवं अनुसूचित जाति/जनजाति/सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना में वित्तीय वर्ष 2016-17 में नये लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र/परिचय पत्र का वितरण विकास खण्ड मछलीशहर सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 मंत्री जगदीश सोनकर के जनप्रतिनिधि द्वारा समापन किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी/आयोजनकर्ता मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि तहसील मछलीशहर के अनुसूचित जाति/सामान्य वर्ग के 28 लाभार्थी, पिछड़ा वर्ग के 59 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 19 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र तथा समाजवादी पेंशन योजनान्तर्गत परिचय पत्र का वितरण किया गया है इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मछलीशहर, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछडा वर्ग अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट मंत्री मा0 पारसनाथ यादव की उपस्थिति में 11 दिसम्बर को प्रेक्षागृह में 12 बजे से समाजवादी पेंशन योजना एवं अनुसूचितजाति/जनजाति/ सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक शादी अनुदान योजना एवं कम्बल वितरण का आयोजन किया गया है।