समाज में लोगो के अधिकारो का हो रहा है हनन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_886.html
बरसठी। स्व.मालती सिंह महाविद्यालय अम्बरपुर बेलवा मडियाहूँ जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र/ छात्राओ ने रैली निकालकर मानवाधिकार दिवस मनाया। रैली अम्बरपुर, बेलवां,ददरा गांव होते हुए मडियाहूँ क़स्बा में पहुचकर लोगो में स्त्री पुरुष असमानता, जाति असमानता, दहेज़ व् कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुप्रथाओ के बारे में बताकर लोगो को जागरूक किया । और मानवाधिकार का पालन करने एवं सुरक्षित रखने के लिए संकल्प कराया।
रैली को महाविद्यालय के व्यवस्थापक अरविन्द सिंह दारा ने छात्र छात्राओ को मानवाधिकार को अपना कानूनी अधिकार बताते हुए समाज में लोगो के अधिकारो का हो रहे हनन के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए आवाज उठाने को कहा। सभी को अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि छात्र/छात्राएं अपने गांव, घर में मानवाधिकार से अनभिग्य को जागरूक करे। और अपने अधिकारो को बिना किसी दबाव के मांगे।
इस मौके पर अखिल प्रताप सिंह कार्यक्रम अधिकारी बलराज सरोज , अतुल सिंह , अरविन्द यादव, रविन्द्र सरोज,छोटेलाल यादव रैली के साथ उपस्थित रहे।