मौलाना सिब्ते हुसैन की याद में मजलिस 23, 24 व 25 को
https://www.shirazehind.com/2016/12/23-24-25.html
जौनपुर।
आले मुलउल्मा मौलाना सैयद सिब्ते हुसैन नकवी फाउण्डेशन की जानिब से मौलाना
सिब्ते हुसैन नकवी की याद में होने वाली मजलिसों के सिलसिले फाउण्डेशन की
बैठक मुफ्ती वसीउल हसन एडवोकेट की अध्यक्षता में हुई। मजलिस के संयोजक
रेयाज आब्दी ने बताया कि मजलिसें 23, 24 व 25 दिसम्बर 2016 को मुफ्ती हाउस
मोहल्ला में आयोजित की जायेगी।
फाउण्डेशन
के प्रवक्ता असलम नकवी ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि इन मजलिसों
में मौलाना अतहर अब्बास रिजवी कोलकाता, मौलाना कम्बर अली रिजवी रायबरेली,
मौलाना मल्बे रूशैद रिजवी दिल्ली, मौलाना आबिद बिलग्रामी हैदराबाद, मौलाना
डा. कल्बे रजा नकवी साइन्टिस्ट ग्वालियर, मौलाना शब्बीर अली वारसी कोलकाता
सम्बोधित करेंगे। डा. वकार हुसैन, समर रजा, शबाब हैदर, शेखरवी हसन, मोनिशात
सोजखानी करेंगे। शोला जौनपुरी, जैद सईद, मेंहदी मिर्जापुरी, शादाब आब्दी,
तनवीर जौनपुरी कलाम प्रस्तुत करेंगे।
आले
मुलउल्मा मौलाना सिब्ते हुसैन नकवी जौनपुर के शिया जामा मस्जिद के 1908 से
1952 तक इमामे जुमा थे। राष्ट्रीय एकता के पक्षधर थे। स्वतंत्रता
सेनानियों के प्रेरणास्रोत थे। 1952 उनका देहात हुआ और हजारों लोगों की
उपस्थिति में सदर इमामबाड़ा में दफन किये गये। बैठक में असलमी नकवी, ताबिश
काजमी, मोनकी, मो. मुस्लिम हीरा, नजमुल हसन मुफ्ती, वसीम आब्दी इत्यादि
उपस्थित रहे।

