विनय सिंह किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य नियुक्त।
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_701.html
जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के महिला एवम् बाल विकस विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार महामहिम राज्यपाल ने विनय कुमार सिंह को किशोर न्याय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया है । यह नियुक्ति न्यायमूर्ति योगेश चन्द्र गुप्ता की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की संस्तुति के आधार पर की गयी है ।
विनय कुमार सिंह ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया । श्री सिंह इसके पूर्व दीवानी न्यायालय जौनपुर में 4 वर्ष तक विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तथा जिला उपभोक्ता फ़ोरम जौनपुर और संत रविदास नगर में 8 वर्षों तक सदस्य पद पर कार्यरत रहे हैं ।
श्री सिंह की नियुक्ति पर दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह , पूर्व अध्यक्ष आर पी सिंह ,तेज बहादुर सिंह ,दुष्यंत सिंह, सत्य नारायण सिंह कलेक्ट्रेट अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, टैक्स बार के वरिष्ठ अधिवक्ता के एन सिंह , वीरेंद्र प्रधान , व् वीरेंद्र प्रताप सिंह आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।

