श्याम ध्वजा शोभायात्रा 24 व श्री श्याम महोत्सव 25 को
https://www.shirazehind.com/2016/12/24-25.html
जौनपुर।
श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा 24 दिसम्बर को
धूमधाम से निकलेगी जिसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, बैण्ड-बाजे, ढोल, झांकी के साथ
भारी भीड़ शामिल होगी। ओलन्दगंज से निकली शोभायात्रा घनश्याम दास बैंकर
पहुंचकर समाप्त हो गयी। धनबाद के पिण्टू शर्मा और वाराणसी के भजन गायक
शोभायात्रा की शोभायात्रा बढ़ायेंगे। वहीं श्री श्याम ध्वजा शोभायात्रा में
श्री श्याम प्रभु के 101 रंग-बिरंगे निशान उठाये जायेंगे। इसी क्रम में
महोत्सव 25 दिसम्बर दिन रविवार को घनश्याम दास बगीचे में मनाया जायेगा जहां
श्याम प्रभु के इस विराट महोत्सव में बाबा का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से
आये कलाकारों द्वारा किया जायेगा। साथ ही श्याम बाबा को छप्पन भोग का
महाप्रसाद चढ़ाया जायेगा। इस मौके पर आगरा से पधारे राजू बांवरा, कोलकाता से
आये रूपम-शुभम, धनबाद से आये पिण्टू शर्मा द्वारा प्रभु के भजनों की गंगा
बहाया जायेगा। साथ में कानपुर से आयी नृत्य नाटिका भी अपनी झांकी दिखायेगी।
इस आशय की जानकारी आयोजन समिति मारवाड़ी युवा मंच के प्रचार मंत्री विजय
केडिया ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है।

