बंगाल में हिन्दुओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहींः धर्म रक्षा मंच

जौनपुर। धर्म रक्षा मंच की बैठक गुरूवार को श्री रामदास हनुमान मन्दिर अजमेरी में स्थित प्रधान कार्यालय पर मुख्य संरक्षक मोहन लाल मौर्य की अध्यक्षता में हुई जहां पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ओंकार मौर्या ने बताया कि भारत देश में हिन्दुओं की ऐसी स्थिति जहां उन्हें स्थानीय सरकार के इशारे पर प्रताड़ित किया जा रहा है और उनके घर तोड़े जा रहे हैं तथा दुकानें लूटी व जलायी जा रही हैं। यह स्थिति निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टीकरण की आड़ में जिस प्रकार हिन्दुओं पर अत्याचार हो रहा है, वह निश्चित ही समाज में आग भड़काने का काम करेगा। इसके अलावा विशाल अग्रहरि, आशुतोष सिंह, विकास सिंह, ऋषिकेश श्रीवास्तव सहित अन्य वक्ताओं ने इसका विरोध करते हुये कहा कि मंच के बैनर तले महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा। बैठक में अंकित अग्रहरि, पियूष चतुर्वेदी, गौरव उपाध्याय, अवधेश सेठ, ऋषभ सेठी, अरविन्द गुप्ता, कृष्णकांत साहू, तरूण मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

news 8223917395701642815

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item