नगर पालिका का कार्य दुर्भाग्यपूर्णः गौतम गुप्ता
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_719.html
जौनपुर।
स्वच्छ गोमती अभियान की बैठक रासमण्डल स्थित कार्यालय पर वरिष्ठ सदस्य
मनोज तिवारी की अध्यक्षता में हुई जहां अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने बताया कि
अभियान द्वारा निरन्तर गोमती नदी की सफाई व निर्मलता हेतु विभिन्न तरीकों
से प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु सभी प्रयासों के बावजूद भी नगर पालिका के
कर्मचारियों द्वारा खुलेआम गोमती नदी में सेप्टिक टैंक का पानी गिराना
जारी है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इसी क्रम में संयोजक डा. राजवीर सिंह राजा
ने कहा कि जहां पूरा देश स्वच्छ भारत की दिशा में अग्रसर है, वहीं
प्रशासनिक कर्मचारियों द्वारा गोमती प्रदूषण पर ध्यान न देना व नदी के
घाटों व जल को और प्रदूषित करना चिंतनीय है। इस अवसर पर विकास शर्मा, बृजेश
मौर्या, राजेन्द्र विश्वकर्मा, ओमकार मौर्य, बलराम निषाद, लालजी निषाद,
मोहनीश शुक्ल, अंकित गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, सिंधू के अलावा अन्य लोग
उपस्थित रहे। बैठक का संचालन आलोक वैश्य ने किया।

