चौधरी की जयंती पर 23 से 30 तक मनेगा किसान सप्ताह

जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरण सिंह की 114वीं जयंती 23 से 30 दिसम्बर तक किसान सप्ताह के रूप में मनायी जायेगी। उक्त जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने आगे बताया कि श्रद्धेय चौधरी साहब ने राष्ट्र के नाम संदेश में कहा था कि हमें गरीबी को मिटाना है और प्रत्येक नागरिक के मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करना है। किसान वर्ग कठोर परिश्रम करता है परन्तु अपने उत्पादों का लाभकारी मूल्य नहीं पाता है। चौधरी साहब ने ही 1953 में चकबन्दी अधिनियम बनाया जो 1954 में लागू हुआ जिससे कृषि लागत में कमी, मानव श्रम में बचत तथा कृषि उपजों में वृद्धि हुई। उन्होंने बताया कि चौधरी ने ही किसानों को जोत बही दिलवायी जिससे उनके भूमि सम्बन्धी रिकार्डों में गड़बड़ी न हो सके परन्तु वर्तमान समय में केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के कारण किसानों की हालत खराब हो गयी है। ऐसे में किसानों को न्याय दिलाने तथा किसान विरोधी ताकतों को जड़ से खत्म करने के लिये हमें किसान सप्ताह कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में गोष्ठियां एवं किसान चौपालें आयोजित करके किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना होगा तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों का जनता के सामने पर्दाफाश करना होगा। रालोद जिलाध्यक्ष डा. सिंह ने समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि 23 दिसम्बर को सिंचाई विभाग के डाक बंगले में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Related

news 3429941061982700352

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item