गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम की सफलता के लिए डीडीएस ने बांटे टोकन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_454.html
जौनपुर।
नगर के डीडीएस संस्थान द्वारा 'उड़ान : उम्मीदों का मंच' अभियान के तहत 25
दिसम्बर को होने वाले गर्म वस्त्र वितरण कार्यक्रम में बुधवार को प्राथमिक
विद्यालय हैदरगंज में विद्यार्थियों को टोकन दिया गया। साथ ही गांव के
गरीबों को भी टोकन दिया गया। प्रा.वि. हैदरगंज में एक प्रतियोगिता करायी
गयी जिसमें 20 बच्चों ने भागीदारी की। सबसे तेज प्रश्न के उत्तर देने वाली
नूर सबा को चॉकलेट दिया गया। इतना ही नहीं सौम्या, मनीषा ने भी अपनी
प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सुर बिखेरे जिसमें उन्होंने 'हम हैदरगंज के
बच्चे है' गीत गाया और साथ ही मो. सैफ ने इंग्लिश पोयम सुनाया। उड़ान
उम्मीदों की मंच की एक छोटी सी पहल इन बच्चों के चेहरे पर बहुमुंखी मुस्कान
बिखेरती प्रतीत हुई। इस मौके पर संचालिका आरती सिंह ने कहा कि संस्था
भविष्य में इन बच्चों के लिए और भी कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आयोजित करेगी।
प्रधानाध्यापक कमलेश कुमारी ने संस्था द्वारा बच्चों को प्रेरित करने के
तौर—तरीके की सराहना करते हुए कहा कि यदि हर घर दीप जलाने है तो पहले हमें
अपने मन में कुछ करने का जज्बा उत्पन्न करना होगा। समाज में रह रहे सभी के
प्रति स्नेह का भाव आवश्यक है। उन्होंने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर मीनू मौर्या, दिलरूबा, प्रवीण, महरूबा, नेहा मौर्या, सुमन,
सुरेंद्र यादव, नीलम विश्वकर्मा, फारूख मौजूद रहे।

