प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने कबाड़ के जुगाड़ से बनाया क्रिसमस ट्री, 26 दिसम्बर को बच्चो के साथ मनायेगें प्रभू ईशू का जन्मदिन
https://www.shirazehind.com/2016/12/26_23.html
जौनपुर। क्रिसमस डे मनाने की तैयारी मिशनरी स्कूलो और कान्वेंट स्कूलो जोर पर चल रही है। वही अब प्राथमिक विद्यालय में भी प्रभू ईशू का जन्म दिन जश्न मनाने की तैयारी हो रही है। खास बात यह है कि इस नयी प्रथा की शुरूआत जनपद के आखिरी छोर पर स्थित एक ग्रामीण इलाके से हो रही है।
जिला मुख्यालय से करीब पचास किलोमीटर दूरी पर स्थित सुईथाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जहूरूद्दीपुर के शिक्षक शिवम सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओ के साथ क्रिसमस डे मनाने लिए एक अनोखी तैयारी किया है। शिवम ने बच्चो के साथ मिलकर कबाड़ के जुगाड़ से क्रिसमस ट्री बनाया है। उन्होने कोल्ड्रिगं के बोतल और कागज से एक खूब सूरत ट्री बनाया है। इस ट्री के माध्यम से वे 25 दिसम्बर को छुट्टी के कारण 26 दिसम्बर को प्रभू ईशू का जन्म दिन मनायेगे और बच्चो को उनके बारे में पूरी जानकारी देगें। शिवम् ने यह एलान अपने फेसबुक पर किया है।
जिला मुख्यालय से करीब पचास किलोमीटर दूरी पर स्थित सुईथाकला ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जहूरूद्दीपुर के शिक्षक शिवम सिंह ने विद्यालय के छात्र छात्राओ के साथ क्रिसमस डे मनाने लिए एक अनोखी तैयारी किया है। शिवम ने बच्चो के साथ मिलकर कबाड़ के जुगाड़ से क्रिसमस ट्री बनाया है। उन्होने कोल्ड्रिगं के बोतल और कागज से एक खूब सूरत ट्री बनाया है। इस ट्री के माध्यम से वे 25 दिसम्बर को छुट्टी के कारण 26 दिसम्बर को प्रभू ईशू का जन्म दिन मनायेगे और बच्चो को उनके बारे में पूरी जानकारी देगें। शिवम् ने यह एलान अपने फेसबुक पर किया है।

