रविवार को गहना कोठी महोत्सव, होगा ग्राहको के भाग्य का फैसला
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_233.html
जौनपुर। रविवार को पूर्वाचंल का प्रमुख प्रतिष्ठान गहना कोठी इस वर्ष मेगा लकी ड्रा गहना कोठी महोत्सव रूप मनाने जा रही है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व सदर सीट से बसपा प्रत्याशी दिनेश टण्डन होगें। इस आशय की जानकारी देते हुए गहना कोठी विपिन सेठ ने बताया कि कार्यक्रम विवाह मैरेज हाल सिपाह निकट राम टाकीज के पास 12 बजे दिन से शुरू होगा। जिसमें ग्राहको द्वारा खरीददारी के समय दिये गये कूपन का लकी ड्रा किया जायेगा।

