28 दिसम्बर तक करें आवेदनः जिलाधिकारी
https://www.shirazehind.com/2016/12/28_23.html
जौनपुर।
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि नेशनल लाइव स्टाक मिशन के
अन्तर्गत पशुपालकों से हस्त चालित कुट्टी काटने की मशीन (75 प्रतिशत)
अनुदानित के अनुदान वितरण की योजनान्तर्गत प्रत्येक विकास खण्ड से 2 ऐसे
लघु/सीमांत अनुसूचित जाति के पशुपालक जो कम से कम 2 बडे़ पशु पालता हो, को
लाभान्वित किया जायेगा। योजना में हस्तचालित कुट्टी काटने की मशीन का
निर्धारित मूल्य 5 हजार रूपये का 75 प्रतिशत यानी 3750 रूपये अथवा मशीन के
वास्तविक मूल्य का 75 प्रतिशत जो भी कम हो, लाभार्थी को खाते के माध्यम से
उपलब्ध कराया जायेगा। लाभार्थी का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता
में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा। लाभार्थी के चयन हेतु आवेदन पत्र
निर्धारित प्रारूप पर 28 दिसम्बर अपरान्ह 2 बजे तक विकास खण्ड स्तर पर पशु
चिकित्सालय पर आमंत्रित किया गया है जिसकी प्राप्ति रसीद तिथि, समय सहित
प्राप्त कर लिया जाय। विकास खण्ड के पशु चिकित्साधिकारी लाभार्थी के आवेदन
पत्र को संस्तुति सहित 29 दिसम्बर तक मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय के
कार्यालय में जमा करेंगे। इसी प्रकार नेशनल लाइव स्टाक मिशन के अन्तर्गत
पशुपालकों को शक्ति चालित कुट्टी काटने की मशीन (50 प्रतिशत अनुदानित) के
वितरण योजनान्तर्गत 1 ऐसे लघु/सीमांत अनुसूचित जाति के पशुपालक जो कम से कम
5 बडे़ पशु पालता हो, को लाभान्वित किया जायेगा। योजना में शक्ति चालित
कुट्टी काटने की मशीन का निर्धारित मूल्य 20 हजार रूपये का 50 प्रतिशत यानी
10 हजार रूपये अथवा मशीन के वास्तविक मूल्य का 50 प्रतिशत जो कम हो,
लाभार्थी को खाते के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। लाभार्थी का चयन मुख्य
विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के माध्यम से किया जायेगा।
लाभार्थी के चयन हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर 29 दिसम्बर को सायं 5
बजे कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी के अधीन पशुपालन विभाग अनुभाग में
प्राप्त किया जायेगा जिसकी प्राप्ति रसीद, तिथि, समय सहित प्राप्त कर लिया
जाय।

