एसपी ने आठ दारोगाओ को किया इधर से उधर
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_453.html
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए आधा दर्जन से अधिक चैकी प्रभारी को इधर से उधर कर दिया है। जिसमें बरसठी चैकी प्रभारी भीम सिंह को थाना सिंगरामऊ भेज दिया है। लाईनबाजार थाने में तैनात राजेन्द्र सिंह को जलालपुर में तैनात किया गया। मछलीशहर कोतवाली से शिवकुमार को यादव को बरसठी थाने पर तैनाती मिली। सुजानगंज में तैनात अफरोज आलम को जफराबाद भेजा गया। बरसठी में तैनात रहे मेराज अहमद को लाईनबाजार भेजा गया। रामपुर में तैनात विनोद कुमार ंिसह को सुजानगंज में तैनाती मिली है। गौराबादशाहपुर में कार्यभार देख रहे हरिशचंद्र राव को मछलीशहर कोतवाली मिली। जलालपुर में तैनात रहे श्रीमन पाण्डेय को बरसठी में तैनाती मिली है।
