94 भांग की दुकानों की हुई नीलामी
https://www.shirazehind.com/2016/12/94.html
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, एसपी सिटी कमलेश
दीक्षित, जिला आबकारी अधिकारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी
नगर अमित कुमार राय, आबकारी निरीक्षक अरूण कुमार यादव, गुलाब सिंह, प्रदीप
मिश्र, राजेश्वर, बच्चा सिंह, ऋचा सिंह की उपस्थिति में कलेक्टेªट स्थिति
प्रेक्षागृह सभागार में जनपद की 94 भांग की दुकानों की नीलामी शान्तिपूर्ण
रूप से व्ययस्थित हुई। जो विगत वर्ष के सापेक्ष 67 हजार रू0 में अधिक हुआ।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष लाइनबाजार, पुलिस/पीएससी के साथ तैनात रहे।

