किक वैक्सिंग टीम में जिले के 9 खलाड़ियो का हुआ चयन
https://www.shirazehind.com/2016/12/9_23.html
मछलीशहर। स्थानीय क्षेत्र के जयहिन्द एकडमी ऑफ मार्शल आर्ट बरईपार के नौ
खिलाड़ीयो के उत्तर प्रदेश किक वाक्सिंग टीम में चयन होने से क्षेत्र में
ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।टीम के सभी नौ खिलाड़ीयो का चयन अठारह दिसम्बर को
गाजीपुर में उत्तर प्रदेश किक वाक्सिंग संघ द्वारा किया गया।टीम में चयनित
खिलाड़ी आगामी 15 जनवरी 2017 को दिल्ली में आयोजित नेशनल किक वैक्सिंग
चैम्पियन शिप में भाग लेगे।टीम के कोच मनोज यादव एंव मैनेजर अरविन्द सिंह
बनाये गए है।जिसमे टीम में चयनित खिलाड़ी आदित्य यादव, लक्ष्मी सिंह, अभिषेक
सिंह, प्रीतम सिंह, आभूष सिंह, रवि प्रजापति, शनि गौतम, उत्तकर्ष उपाध्याय
एंव बृजेश यादव शामिल होंगे।

