दिनेश टण्डन ने अंत्येष्टि स्थल का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य का किया शुभारम्भ
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_111.html
जौनपुर। दिनेश टण्डन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने एक और सौगात जनता को दी है। अभिनव योजना के अन्तर्गत 1.45 करोड़ रुपये से रामघाट अंत्येष्टि स्थल का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ है।
रामघाट पर दिनेश टण्डन ने रामघाट विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। क्षेत्रीय जनता ने अध्यक्ष का माल्यार्मण कर स्वागत किया तथा रामघाट पर सुन्दरीकरण व व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु दिनेश टण्डन के प्रति धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर दिनेश टण्डन ने कहा कि 1.45 करोड़ से रामघाट योजना का विकास कार्य व सुन्दरीकरण होना शुरु हुआ है। जिसके अन्तर्गत सड़क निर्माण, बाउण्डरीवाल, घाट पर सीढ़ी, शौचालय, प्रकाश व पेयचल की व्यवस्था होगी तथा शवदाह संयन्त्र उपकरण लगेगा जहाँ एक शव को जलाने में 4 से 5 कुन्टल लकड़ी लगती है वहीं इस नयी टेक्नोलाजी संयन्त्र उपकरण से 1.20 कुन्टल लकड़ी ही लगेगी और समय भी बचेगा।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला, जलकल अभियंता शैलेन्द्र गर्ग, ओमकार पटेल, भास्कर अवर अभियंता, हरिशचन्द्र यादव, सफाई निरीक्षक अनिल यादव, रमेश शर्मा, ध्रुव मौर्य, अरविन्द यादव, अश्वनी कुमार, विनीत सिंह, शोभनाथ, शीतला तिवारी, श्रीमोहन, सोमेश्वर केसरवानी, शशि मौर्य, राजेन्द्र मौर्य, आशिष, रौनक गुप्ता आदि उपस्थित रहें।
