पत्नी की हालत गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_540.html
मछलीशहर। सुजानगंज क्षेत्र के सलारपुर गांव में गुरूवार को
खाना बनाते समय स्टोप फटने से पति पत्नी बुरी तरह झुलस गये । गम्भीर अवस्था
में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पत्नी की हालत
चिंताजनक होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
बताते है कि उक्त गांव निवासी 23 वर्षीय सुनैना उपाध्याय पत्नी सूरज उपाध्याय स्टोप पर खाना बना रही थी इसी बीच अचानक स्टोप फट गया और महिला की साड़ी में आग लग गयी।साडी में आग लगते देख महिला शोर मचाने लगी शोरगुल सुनकर 25 वर्षीय पति सूरज उपाध्याय भागा भागा आया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा।इस दौरान आग की लपट में आने पर पति भी झुलस गया। परिजन व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
बताते है कि उक्त गांव निवासी 23 वर्षीय सुनैना उपाध्याय पत्नी सूरज उपाध्याय स्टोप पर खाना बना रही थी इसी बीच अचानक स्टोप फट गया और महिला की साड़ी में आग लग गयी।साडी में आग लगते देख महिला शोर मचाने लगी शोरगुल सुनकर 25 वर्षीय पति सूरज उपाध्याय भागा भागा आया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा।इस दौरान आग की लपट में आने पर पति भी झुलस गया। परिजन व ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
