ठण्ड लगने से अंधेड़ की मौत
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_805.html
एक सप्ताह के अंदर दो मौतों से तहसील प्रशासन सक्रिय
मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घिसुअखुर्द गांव में
ठण्ड लगने से अंधेड़ की मौत हो गयी।एक सप्ताह के अंदर ठण्ड से क्षेत्र में
यह दूसरी घटना है।क्षेत्र में ठंड लगने से दो लोगो की मौत होने से तहसील
प्रशासन सक्रिय हो गया है ।बताते है कि उक्त गांव निवासी 62 वर्षीय भवानी प्रसाद सिंह पुत्र राम अछैबर सिंह बीती रात शौच के लिए सीवान में गये थे जहा पर उन्हें अचानक ठण्ड लग गई और घर लौटने के बाद उनके शरीर में कपकपी लगने लगी।परिजन आनन फानन में उन्हें मछलीशहर चिकित्सक के पास ले गये तो चिकित्सक ने ठंड लगना बताकर दवा भी दिये।लेकिन हालत में सुधार होने के बजाय और बिगड़ने पर गुरूवार को सुबह परिजन इलाहाबाद उन्हें ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि अचानक मौत हो गयी।मृतक के छोटे भाई नरेंद्र बहादुर सिंह की सूचना पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार व तहसीलदार रामजीत मौर्य ने लेखपाल सुरेन्द्र यादव को तत्काल मौके पर भेजा।परिजन मृतक का दाह संस्कार कर दिये।इसी प्रकार टेकारडीह गांव निवासी 70 वर्षीय सूर्य नरायन पाण्डेय को खेत की सिंचाई करते समय 26 दिसम्बर को अचानक ढंड लग गयी । परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।तहसील प्रशासन नायब तहसीलदार मौके पर जाकर जांच पड़ताल किये थे।ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने सभी राजस्व कर्मियों को निर्देश जारी किया है कि अपने अपने क्षेत्रों में सभी निगाह रखें।एहतियात बरतने के लिये भी निर्देश देने के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कराने व असहायों व गरीबों को कम्बल वितरण किये जाने के लिए निर्देश दिया।
