तमंचा - कारतूस के साथ दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_692.html
जौनपुर । मीरगंज थाने की पुलिस आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो बदमाशो को तमंचा और करतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष मीरगंज योगेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ आज दोपहर जंघई में औचक वाहन चेकिंग कर रहे थे इसी बीच गोधना से जंधई की तरफ से काली पल्सर आती दिखी जिस पर सवार दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये परन्तु पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए दोनों को वाहन समेंत पकड लिया गया । गिरफ्तार दोनों से जामा तलाशी में दो अदद 315 बोर कट्टा एवं कारतूस बरामद किया गया । पुछताछ में एक नें अपना नाम आशीष शुक्ला पुत्र उमाशंकर शुक्ला निवासी मनकापुर थाना बरसठी जौनपुर एवं दुसरे नें अजीत मिश्रा पुत्र मदन मिश्रा निवासी असवां थाना मीरगंज जौनपुर बताया । गिरफ्तार दोनों अपराधियों के ऊपर पूर्व में विभिन्न थानों में कई अभियोग पंजीकृत हैं । आवश्यक कार्यवाही उपरान्त सम्बन्धित न्यायालय भेजा गया ।

