चुनाव के समय ऑनलाइन अनुमति लेने के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

जौनपुर।  जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी. भवन में सभी पार्टी प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन के संबंध बैठक हुई। जिसमें में चल-चित्र के माध्यम से सभी पार्टियों को बताया गया कि चुनाव की सुविधा तथा चुनाव सम्बन्धित समाधान विषय में विस्तार से तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी। जिसमें सी.ई.ओ.यू.पी.डाट जी.ओ.वी.डाट इन एवं डब्लूडब्लूडब्लू डाट जौनपुर एन.आई.सी.डाट इन पर सुविधा प्राप्त की जा सकती है। चुनाव के समय हेलीकाप्टर के लिए सात दस्तावेज तथा मीटिंग लाउडस्पीकर के लिए चार दस्तावेज अपलोड करना होगा। इसीप्रकार चुनाव में निर्वाचन मतदाता/शिकायत/ सुझाव के लिए भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी ने बताया कि अब मतदाता पुनरीक्षण का कार्य निर्वाचन आयोग द्वारा 12 जनवरी 2017 तक बढा दिया गया है। सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि वे अपने दल के बी.एल.ए. की सूची मोबाइल नम्बर सहित तत्काल निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध करादे। सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्था करा दी गयी है। कही पर आपकी जानकारी में आये तो निर्वाचन कार्यालय को अवगत कराये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी ने निर्वाचन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दिया। उक्त बैठक में सपा से श्यामबहादुर पाल, भाकपा से कामरेड जयप्रकाश सिंह, रालोद से प्रदीप तिवारी, भाकपा मार्क्सवादी से विजय प्रताप सिंह, कांग्रेस से मोती लाल बिन्द, बसपा से संजीव भारती, भाजपा से पुष्पराज सिंह एवं सहा0 निर्वाचन अधिकारी रामाकान्त राम उपस्थित रहे।

Related

news 1539032261942221280

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item