नर सेवा - नारायण सेवा
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_180.html
गौराबादशाहपुर
(जौनपुर), नर सेवा से बढ़कर कोई दूसरा पुनीत कार्य नही होता है यहां तक की
गीता में भी लिखा है कि नर सेवा नारायण सेवा। पूर्वांचल औद्योगिक
प्रशिक्षण केन्द्र कुरेथूं द्वारा की गई यह पहल बहुत ही नेक व सराहनीय है
जो उन्होने इस भीषण ठंड के मौसम में गरीबो को कम्बल वितरित कर एक बहुत ही
अच्छी व नेक पहल की है। उक्त बाते भाजपा के वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह ने
धर्मापुर विकासखण्ड अन्तर्गत कुरेथूं गांव में गरीबो को कम्बल वितरण के
दौरान कही। आगे उन्होने समाज के लोगो को उक्त संस्था से सीख लेते हुये ऐसी
ही नेक पहल करने की बात भी कही। उक्त कार्यक्रम में कुल एक सौइक्यावान लोगो
को कम्बल वितरित किये गये। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रामवृक्ष सिंह,
सुधाकर सिंह, उमेश सिंह, पन्नालाल, रामचरन, गुलाब, ओंकार, राजेश चौबे तथा
रामअवतार आदि उपस्थित रहे।

