आंखो मे है रौशनी तो जीवन है रौशन
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_297.html
जौनपुर। लायंस क्लब द्वारा नेत्र जांच शिविर स्थान डा वकील नजीर इन्टर कालेज मानीकला मे लगाया गया जिसमे लगभग 215 लोगो की आंखो की जांच कर दवा दी गई, जांच उपरान्त 24 लोगो की आंखो मे मोतियाबिंद निकला, उनकी आंखो का आपरेशन कर लेन्स लगाया जायेगा।
शिविर का उदघाटन दिनेश टंडन अध्यक्ष नगरपालिका परिषद जौनपुर ने किया। कालेज के प्रबन्धक डा नजीर अहमद ने आये हुए लोगो का स्वागत किया। संस्थाधयक्ष अजय आनन्द ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को सेवा पहुँचाने के उद्देश्य से ये शिविर लगाया गया है। मुख्य अतिथि दिनेश टंडन ने कहा कि इन्सान के शरीर मे सबसे महत्वपूर्ण अंग है आंख है। आंखो मे रौशनी है तो जीवन मे रौशनी है। इस लिए आंखो के प्रति सावधानी बरते,।
इस अवसर पर डा सुभाष सिह, सै मोहम्मद मुस्तफा, डा शिवानंद अग्रहरी, रवि श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, डा क्षितिज शर्मा, सोमेश्वर केसरवानी, सुरेश चन्द्र गुप्ता, नीलू सेठ, अशोक मौर्य, मनोज चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे ।

