विधायक चेतनारायण सिंह को जौनपुर के शिक्षको ने दी बधाई

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक जनपदीय अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आज संगठन के कैम्प कार्यालय में आहूत किया गया। बैठक में उपस्थित शिक्षक साथियों ने आगामी 29 दिसम्बर को गुरुवार के दिन गाजीपुर जनपद के एम.ए.एच. इण्टर कालेज में आयोजित मण्डलीय सम्मेलन व शैक्षिक विचार संगोष्ठी में प्रतिभाग करने व लम्बित शिक्षक समस्याओं को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष उठाने के लिए एक स्वर से प्रतिबद्धता व्यक्त की। बैठक में उपस्थित प्रदेशमंत्री रमेश सिंह ने विगत दिनों लखनऊ में शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह के पुनः प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जनपद के शिक्षकों की ओर से उन्हें बधाई दी तथा कहा कि हमारा संगठन पूर्णरुप से एक लोकतांत्रिक संगठन है। जनपदस्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पदाधिकारियों का निर्वाचन इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि गाजीपुर शैक्षिक विचार संगोष्ठी में शिक्षक समस्याओं को लेकर भावी रणनीति तैयार की जायेगी। अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने पुरानी प्रचलित पेंशन योजना की बहाली और वित्तविहीन शिक्षक साथियों को पांच अंकों में सम्मानजनक मानदेय प्राप्त कराने के लिए आर-पार के संघर्ष का आह्वाहन किया। जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने राजकीय कर्मचारियों की भांति शिक्षकों को भी कैशलेस चिकित्सकीय सुविधा देने की पुरजोर मांग की तथा अन्य जायज मांगों के प्रति संघर्ष करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा जनपद के शिक्षक  साथियों से गाजीपुर सम्मेलन में भारी संख्या प्रतिभाग करने के लिए बी0आर0पी0 इण्टर कालेज से प्रातः 8 बजे निजी बस द्वारा प्रस्थान करने का आह्वाहन किया।
    बैठक के अन्त में कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की पत्नी की दुःखद निधन व पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय के पुत्र के मृत्यु पर गहरी शोक संवेदन प्रकट किया गया। बैठक में शशिप्रकाश मिश्र, डा0 प्रमोद श्रीवास्तव, डा0 राकेश सिंह, जयकिशुन यादव, विनय ओझा, सतीश सिंह, अतुल सिंह, चन्द्र प्रकाश दूबे, सैयद हसन सईद, जय प्रकाश सिंह, दयाशंकर यादव, राजकुमार सिंह, प्रविन्द्र सिंह, गजाधर राय, विपिन बिहारी सिंह, राजीव सिंह, रामकृष्ण द्विवेदी, दिलीप सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, शिव कुमार सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, बिजेन्द्र सिंह, रमापति यादव, विनय सिंह, समर बहादुर सिंह, कृष्ण चन्द्र शुक्ल, संतोष सिंह, अजय सिंह आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे। संचालन जिलामंत्री सुधाकर सिंह ने किया।

Related

news 3378972416197794732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item