दो अतंर जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार ,सात मोटर साईकिले बरामद
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_191.html
पुलिस की स्क्रप्ट के अनुसार काल शाम को एसपी के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस नईगंज तिराहे पर वाहनो की चेकिगं कर रही थी। इसी बीच दो अलग मोटर साईकिलो पर सवार युवक आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने दोनो को रोकने का प्रयास किया तो दोनो भागने लगे। लेकिन पुलिस की किलेबंदी तोड़कर भाग नही सके। पुलिस कड़ाई से पुछताछ किया तो दोनो ने बताया कि ये दोनो गाड़ियां चोरी है साथ यह भी बताया कि पांच और मोटर साईकिले मेरे घर पर है। आरोपियों की निशानदेही पर सभा गाड़ियो को बरामद किया है। एसपी ने आज एक प्रेसकांफ्रेस में बताया कि ये लोग जौनपुर आजमगढ़ समेत पूर्वाचंल के अन्य जनपदो में मोटर साईकिले चुराकर उनके नम्बर प्लेट बदलकर बेचने का काम करते है। गिरफ्तार अभियुक्तो में नीरज दुबे पुत्र जामवंत दुबे निवासी बैलौना थाना बरसठी दूसरा दीपक तिवारी पुत्र रामजनम तिवारी निवासी रेवता चंद्रभानपुर थाना देवगांव जिला आजमगढ़ शामिल है।
