ग्राम प्रधान की धमकी से शिक्षक आतंकित , शिक्षकों ने लगाई सुरक्षा की गुहार
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_596.html
मछलीशहर। स्थानीय विकास खंड के रज्जूपुर के ग्रामप्रधान
की धमकी से शिक्षक आतंकित हैं । शिक्षकों का आरोप है कि एक माह से विद्यालय
में मध्यान्ह भोजन नहीं बन रहा है ।सक्षम अधिकारी से शिकायत करना महंगा पड़
रहा । शिक्षकों ने सुरक्षा की गुहार लगाया है ।
प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रज्जूपुर के प्रधानाचार्य शिवशंकर का आरोप है कि ग्रामप्रधान द्वारा 5 दिसम्बर से विद्यालय में न तो मध्यान्ह भोजन ही बनाया जा रहा है न ही बच्चों को फल ही वितरित किया जा रहा है । जब शिक्षकों ने ग्रामप्रधान से कारण पूछा तो शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी भी दिया । ग्राम प्रधान एम डी एम खाते से बिना खाना बनवाये जबरदस्ती पैसा निकलवाने का भी दबाव बना रहे हैं । सहमे शिक्षकों ने इसकी लिखित शिकायत खण्ड शिक्षाधिकारी से कर मांग किया कि विद्यालय में तत्काल एम डी एम की व्ययवस्था कराई जाय । शिक्षकों की जानमाल की सुरक्षा की जाय तथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की गयी ।
प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रज्जूपुर के प्रधानाचार्य शिवशंकर का आरोप है कि ग्रामप्रधान द्वारा 5 दिसम्बर से विद्यालय में न तो मध्यान्ह भोजन ही बनाया जा रहा है न ही बच्चों को फल ही वितरित किया जा रहा है । जब शिक्षकों ने ग्रामप्रधान से कारण पूछा तो शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया तथा जान से मारने की धमकी भी दिया । ग्राम प्रधान एम डी एम खाते से बिना खाना बनवाये जबरदस्ती पैसा निकलवाने का भी दबाव बना रहे हैं । सहमे शिक्षकों ने इसकी लिखित शिकायत खण्ड शिक्षाधिकारी से कर मांग किया कि विद्यालय में तत्काल एम डी एम की व्ययवस्था कराई जाय । शिक्षकों की जानमाल की सुरक्षा की जाय तथा ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्यवाही की भी मांग की गयी ।

