श्रम विभाग ने दो ही बच्चों को कराया मुक्त

जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा दबाव बनाये जाने के बाद श्रम विभाग एवं पुलिस द्वारा दो नाबालिग बच्चों को कैटर्स और ढाबे पर काम करते हुए पकड़ा गया। इस कार्यवाही को अंजाम देकर विभाग ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जबकि यदि निष्पक्ष भाव से कार्यवाही की जाय तो सैकड़ों बच्चों को ऐसी जगहों पर कार्य करते हुए पकड़ा जा सकता है। जिले के विभिन्न कार्यस्थलों पर हजारांे बच्चे शिक्षा से दूर दिन रात हाड़ तोड़ मेहनत कर रहे है। श्रम विभाग पूरे वर्ष एक भी बच्चे का मुक्त कराने की कार्यवाही को अंजाम नहीं दिया और वर्ष के अन्त में दो बच्चों को मुक्त कराकर अपनी पीठ थपथपा रहा है। होटल, ढाबो, विभिन्न प्रकार के दुकानों और कल कारखानों , ईट भठठों पर अनेक बच्चों को काम करते देखा जा सकता है। मगर अधिकारियों को नियम कानून का पालन कराते नहीं देखा नहीं जाता। प्रशासन को चाहिए कि श्रम विभाग को इस बारे में अभियान चलाकर कार्यवाही करने पर मजबूर करे। यदि ऐसा होता है तो प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे मुक्त कराये जा सकते हैं।

Related

news 4122871908754613

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item