टैक्स फ्री का लाभ गरीबों को नहीं
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_818.html
जौनपुर। आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म दंगल को प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री किया है लेकिन फिल्म का लाभ अमीरों को मिल रहा है। फिल्म के डिस्ट्रीव्यूटर द्वारा इस टैक्स फ्री फिल्म के 200 प्रिण्ट को मल्टीफ्लैक्स को दे दिया गया है। जहां टिकट की कीमत अधिक होती है तथा वहां धनाड्य लोग ही पहुंचते है। जौनपुर के राम चित्र मन्दिर में इस समय दंगल फिल्म चल रही है लेकिन टैक्स फ्री नहीं है। इस बारे में आम लोगों का कहना है कि सरकार किसी फिल्म को गरीबों के लिए टैक्स फ्री करती है कि अमीरों के लिए यह बात उनकी समझ में नहीं आती। यहां लोग पूरे दाम देकर फिल्म देखने पर विवश है।

