शॉर्ट सर्किट से हजारो रूपये का माल जलकर खाक
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_262.html
जलालपुर (जौनपुर) थाना क्षेत्र के जलालपुर थाना गद्दी रोड पर स्थित समा टेलर नाम से दुकान मे गुरूवार के दिन शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी।
दुकान में रखा हजारो रूपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया।
दुकान का मालिक रफीक अहमद दुकान बंद करके अपने घर गोपालपुर बाकारा बाद गया हुआ था।
शाम को लगभग 5:00 बजे विद्युत जैसे आई दुकान मे सर्किट शाट होने लाग और उसके चिंगारी से दुकान मे रखा कपड़े मे आग लग गयी।
देखते देखते आग बिकराल रूप ले लिए और दुकान में रखा सारा माल धू धू कर जलने लगी।
सूचना पर पहुंचे मालिक ने दुकान का ताला खोलकर पास पड़ोस की मदद से बाल्टी मे पानी.भर भर के किसी तरह आग बुझाया।