डीएम का भय नही है इस ठीकेदार को , खुलेआम कर रहा है घटिया ईट और मसाले का प्रयोग

जौनपुर। एक तरफ डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी घटिया निर्माण कार्य कराने वालो ठीकेदारो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहे है वही नगर में चल रहा सुंदरीकरण और सड़को के चौड़ी करण कार्य में  कई जगह ठीकेदार मानक को ताख पर रखा कर कार्य कर रहे है। जिसके कारण ये सड़के और नालियां कुछ ही दिनों में धराशायी हो सकती है और जनता का पैसा गन्दे नाली पे पानी में बह जायेगा। ऐसा ही नजारा दिख रहा है लाइन बाजार में। यहाँ पर डॉ 0 तेज़ सिंह के अस्पताल की गली की मोड़ से लेकर लाइन बाजार तिराहे तक गहरे नाले का निर्माण चल रहा है। नाले के निर्माण में खुलेआम घटिया { सेम } ईट और घटिया मसाला का प्रयोग किया जा रहा है। भ्रष्टाचार का यह खेल वाराणसी - लखनऊ मार्ग पर खुले आम हो रहा है। स्थानीय जनता का आरोप है कि विभागीय अधिकारियो की कमीशनखोरी के चलते घटिया ईट और मैटेरियल का प्रयोग किया जा रहा है। जानकारों के अनुसार यह नाला मात्र एक वर्ष के भीतर ही जमीदोज हो जायेगा।
इस मामले पर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका संजय शुक्ला से बात किया गया तो उन्होंने इसकी जाँच कराने की बात कही साथ में यह भी कहा कि यदि शिकायत सही पाया गया तो घटिया ईट हटाकर अच्छी क्वालटी की ईट लगवाया जायेगा और ठीकेदार को दण्डित किया जायेगा। 

Related

news 3053403148079737431

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item