दबंगो ने लगाई आग , तीन बाइक खाक , चार कुत्ते भी जल मरे
https://www.shirazehind.com/2016/12/blog-post_283.html
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के सिधाई गांव में पट्टीदारी के विवाद में दबंग
पक्ष ने मडहे में आग लगा दिया। जिससे उसमें खड़े तीन वाइक एक इंजन धान व
पुआल जलकर खाक हो गया। वहीं मडहे में बधे चार कुत्ते भी आग की चपेट में आ
जाने से जल मरे। वही आग बुझाने में एक युवक बुरी तरह झुलस गया।
प्राप्त जानकारी के मुताविक सिधाई गांव निवासी बंशराज बिंद व भीखारी बिंद के बीच जमीनी विवाद वर्षों से चला आ रहा था। जिसमे रंजिशन भीखारी के पक्ष के लोगों ने बंशराज बिंद के परिजनों को मारने पीटने के उपरान्त मडहे में आग लगा दी। मडहे में खड़ी तीन वाइक एक इंजन धान व पुआल आग के खुराक बन गए। साथ ही मडहे में बधे चार कुत्ते भी जल मरे। आग बुझाने के प्रयास में बंशराज का 18 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने घायल को राजकीय चिकित्सालय लाया। चिकित्सको ने हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मौके पर पुलिस मौजूद हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताविक सिधाई गांव निवासी बंशराज बिंद व भीखारी बिंद के बीच जमीनी विवाद वर्षों से चला आ रहा था। जिसमे रंजिशन भीखारी के पक्ष के लोगों ने बंशराज बिंद के परिजनों को मारने पीटने के उपरान्त मडहे में आग लगा दी। मडहे में खड़ी तीन वाइक एक इंजन धान व पुआल आग के खुराक बन गए। साथ ही मडहे में बधे चार कुत्ते भी जल मरे। आग बुझाने के प्रयास में बंशराज का 18 वर्षीय पुत्र शिव प्रसाद बुरी तरह झुलस गया। परिजनों ने घायल को राजकीय चिकित्सालय लाया। चिकित्सको ने हालत गम्भीर देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मौके पर पुलिस मौजूद हैं।
