हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ पूरे देश में लगेगी आगः स्वामी अम्बुजानन्द

जौनपुर। यदि हिन्दुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो अभी यह शुरुआत गांव में हो रही है जो आग का रूप धारण करके उन सभी लोगों को जलाकर राख कर देगी जो हिन्दुओं के खिलाफ हैं। यदि प्रदेश व केन्द्र सरकार सहित सुप्रीम कोर्ट ने इस पर कोई फैसला शीघ्र नहीं लिया तो यह आग उत्तर प्रदेश से होते हुये पूरे देश में फैलेगी। इसका खामियाजा उन सभी राजनीतिक दलों को अवश्य भुगतना पड़ेगा जो हिन्दुओं को वोट के रूप में प्रयोग करते हैं लेकिन उन पर हो रहे अत्याचार पर कुछ भी नहीं बोल पाते हैं। उक्त बातें अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज ने कही। जिला मुख्यालय से लगभग 7 किमी दूर कजगांव के रामजानकी मठ के प्रांगण में रविवार को आयोजित एक दिवसीय हिन्दू सम्मेलन में दहाड़ते हुये स्वामी जी ने पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुर्दाबाद का नारा लगवाया। साथ ही उनको मुसलमानों का गुलाम बताया। इसी क्रम में शिव सेवा संस्थानम के अध्यक्ष विमल सिंह ने कहा कि ममता बनर्जी पर शीघ्र कार्यवाही होनी चाहिये। इस दौरान स्वामी जी सहित मंचासीन समस्त अतिथियों ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के जनक पं. मदन मोहन मालवीय को याद किया। साथ ही कहा कि श्री मालवीय कट्टर हिन्दू थे जिन्होंने हिन्दुओं के भविष्य के लिये बीएचयू की स्थापना की लेकिन आज उनके विचारों व उद्देश्यों का हनन हो रहा है। इस अवसर पर रिंकू सिंह, विजय गौतम, भुवाल सेठ, विजय चौरसिया, मनीष सेठ, पल्लू मोदनवाल, शीतल, मनोज अग्रहरि, धु्रवराज सिंह के अलावा तमाम नर, नारी, युवा, वृद्ध उपस्थित रहे।

Related

news 2563039749639703174

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item