सपा प्रत्याशियों का विरोध करेगा यादव महासंघः रामजीत यादव

जौनपुर। अखिल भारतीय यादव महासंघ की बैठक रविवार को मछलीशहर कस्बे में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजीत सिंह यादव ने किया। इस मौके पर श्री यादव ने कहा कि मछलीशहर विस के सपा विधायक/मंत्री जगदीश सोनकर एवं जफराबाद विस के सपा विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी का उस समय विरोध किया जायेगा जब इन्हें क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ये दोनों विधायक का कार्य व्यवहार ठीक नहीं है। क्षेत्र में कोई ठोस विकास नहीं दिखायी दे रहा है। इतना ही नहीं, ये दोनों विधायक पूरे कार्यकाल में यादव विरोधी कार्य किये हैं। इसी क्रम में महासंघ के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश यादव ने महासंघ के विस्तार पर चर्चा करते हुये कहा कि यादव समाज का हित करने वाले दल का ही आगामी विस चुनाव में समर्थन किया जायेगा, क्योंकि सभी दलों ने केवल हमको छला है लेकिन अब हम छलने वाले नहीं हैं। इसके पहले उपस्थित लोगांे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव ओमकार यादव, जिला महासचिव शैलेश यादव, मछलीशहर विस अध्यक्ष अखिलेश यादव, चन्द्रशेखर यादव, सलाहकार रामधनी यादव, जिला कार्याध्यक्ष अजीत यादव, युवा प्रकोष्ठ के जिला सचिव विजय शंकर यादव, मनीष यादव, संजय यादव, राजेश यादव, विनीत यादव, अशोक यादव, सुबाष यादव, अभयराज यादव सहित सैकड़ों स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे। अन्त में जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये आगामी विस चुनाव में लगने की अपील किया है।

Related

news 1816198746531009786

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item